अगर आज आप यूट्यूबर बनना चाहते हैं। और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के वीडियो बनाऊं या फिर मेरे यूट्यूब चैनल की Niche क्या होगी। तो आज मैं आपको एक ऐसी नीच के बारे में बताऊँगा। जिसमे अगर आप थोड़ी भी मेहनत कर लोगे, तो आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन जाओगे। यह निच कोविड के बाद YouTube पर सबसे ज्यादा Popular है जी हां मैं बात कर रहा हूं Vlogging की । और व्लॉगिंग एक ऐसी इकलौती नीच है। जिसमें आप काम करते हुए भी सेम टाइम पर वीडियो बनाकर व्लॉगिंग कर सकते हो। और अगर आप जॉब करते हो तो भी अपनी वर्किंग एरिया या फिर वर्किंग प्रोसेसे पर व्लॉगिंग कर सकते हो। आप चाहे कुछ भी काम करते हो, आप उसी काम के साथ कर सकते हो। इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा नॉलेज की आवश्यकता नहीं है। जैसे, अगर आपको एक गेमिंग चैनल बनाना है। तो आपको एक अच्छा गेम खेलना आना चाहिए। और अगर आपको टेक्निकल यूट्यूब चैनल खोलना है। तो आपको टेक्निकल फिल्ड की नॉलेज होनी चाहिए। और अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट फ़िल्म बनाते हो। तो आपको एक्टिंग आना चाहिए। लेकिन व्लॉगिंग ही एक ऐसी इकलौती नीच है। जिसमें अगर आपको कुछ भी नहीं आता फिर भी आप कर सकते हो। क्योंकि इसमें आपको डेली लाइफ में जो भी आप कर रहे हो, जैसा भी कर रहे हो उसे आपको दिखाना है। अगर लोग आपकी डेली लाइफ से रिलेट करते है। तो आप सक्सेसफुल व्लॉगर बन सकते हो।
आज के टाइम में Celebrity से लेकर एक मूंगफली बेचने वाला तक Vlogger है। और इसका Future भी काफी Bright है बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टर हैं। जिनका यूट्यूब चैनल है। और वो आज व्लॉगिंग कर रहे हैं। इसमें वो फिल्मों के बिहाइंड द सीन और मेकअप के वीडिओज़ डालते रहते हैं। इसमें टीवी कॉमेडियन्स भी शामिल है। हाल ही में आपने देखा था कि बिग बॉस के बहुत सारे कंटेस्टेंट ने बाहर आते ही व्लॉगिंग स्टार्ट कर दी। क्योंकि इसमें कुछ आपको एक्स्ट्रा नहीं करना पड़ता है। आप अपने काम के साथ भी इसे कर सकते हो। और व्लॉगिंग के माध्यम से आप अपनी ऑडियंस के साथ और भी गहराई के साथ कनेक्ट हो सकते हो। जिसमे आपके फैंस आपकी डेली लाइफ की एक्टिविटीज को देख पाएंगे। और आज सेलेब्रिटीज की डेली लाइफ कौन नहीं देखना चाहता। वो अपनी डेली लाइफ में क्या करते हैं। इनकी छोटी से छोटी अपडेट उनके फैंस जानना चाहते हैं। इसलिए आज बहुत सारे सेलेब्रिटीज इंटरनेट के माध्यम से अपने फैन्स से कनेक्ट हो रहें है।
YouTube पर Vlogging एक Niche है और Vlogging मैं भी बहुत सारी अलग-अलग तरह की Niche है जैसे- Travel Vlogging, Moto Vlogging, Tutorial Vlogging, Cooking And Daily Vlogging. और भी बहुत सारी अलग-अलग तरह की Niche है लेकिन इनमें से सबसे Popular है Daily Vlogging. जो बाकी Niche के मुकाबले मे काफी आसान है क्योंकि इसमें आपको कुछ करना नहीं पड़ता है जो हो रहा है बस उसे दिखाना है दूसरी तरफ आप Travel Vlogging करते हो तो आपको हर दिन एक नई जगह जाना पड़ेगा और आपको Full Time Traveller बनना पड़ेगा । लेकिन ये Adventure होने की वजह से इसमें भी काफी मजा आता है हर दिन आप New Place को Explore करते हो और हर दिन कुछ नया सीखते हो। और जब आप इसे Full Time As A Carrier ले लेतो हो तो आपको बहुत सारी Trip Sponsor मिल जाती है और आपकी बहुत सारी Trip में Travel Cost जीरो होती है अगर आपको अलग-अलग जगह को Explore करने का शौक है तो आप Travel Vlogging Start कर सकते हो ।
आजकल मोटो व्लॉगिंग का भी क्रेज बहुत ज्यादा है। इसमें स्ट्रीट पर आपको बहुत ज्यादा कन्टेन्ट मिल जाता है। जब आप पूरे दिन घूमोगे तो आपको कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग तो जरूर मिल ही जाएगा। इसमें आप हर दिन कुछ न कुछ नया एक्सप्लोर करोगे। मोटो व्लॉगिंग के लिए आपको एक अच्छी सी स्पोर्ट्स बाइक लेनी है। और गोप्रो के माध्यम से मोटो व्लॉगिंग कर सकते हो। आपको बस अपने घर से बाहर निकलना है। उसके बाद आपको कंटेंट ही कंटेंट मिलेगा।
अब हम बात करते हैं Daily Vlogging के बारे में, तो Daily Vlogging मैं आपको कुछ Extra Activity करनी नहीं होती है जो आपकी Daily Life मैं चल रहा है बस उसे Record करते जाओ। आप पूरे दिन में जहाँ भी जा रहे हो। वहाँ हर एक क्लिप को रिकॉर्ड कर लो। अगर आप किसी होटल में जा रहे हो, तो वहाँ पर खाते हुए का रिकॉर्ड कर लो। अगर आप कोई फ़िल्म देखने जा रहे हो, तो वहाँ की क्लिप एड कर लो और इसमें आप फिल्म का रिव्यु भी शॉर्ट्स मे दे सकते हो। जो भी आपकी लाइफ में चल रहा है। बस उसे रिकॉर्ड करते जाओ। और इस तरह से आप Daily Vlogging कर सकते हो।
Vlogging की सबसे खास बात यह है कि हमें इसमें कुछ Script की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते हो, तो इसमें आपको एक बहुत बड़ी टीम चाहिए। और इसकी स्क्रिप्ट पर आपको हफ्तों तक मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर आप एक अच्छी स्क्रिप्ट क्रेक कर पाते हो। और उसके बाद इसमें आपको अच्छे एक्टर भी चाहिए। तभी एक कॉमेडी वीडियो सक्सेस हो पाती है। व्लॉगिंग मे कुछ सोचना नहीं पड़ता है कि आज Video मैं क्या करना है जो भी Daily Activity हो रही है बस उसे Record कर लेना है। और व्लॉगिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपकी पूरी Life Documentary के रूप में होती है और जिसे आप जब चाहो Remind कर सकते हो ।
तो आप अपने हिसाब से व्लॉगिंग की जिस भी Niche में आपको Interest है उस Niche मे आप Vlogging Start कर सकते हो। आज Vlogging एक Full Time Carrier है और आज इसे बहुत सारे लोग फुल टाइम कैरियर के रूप में भी कर रहे हैं और आप भी इसे फुल टाइम कर सकते हो। अगर आप जॉब करते हो तो, उसके साथ भी आप इसे पार्ट टाइम कर सकते हो।
आज बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर है। जिनका गेमिंग, टेक्निकल और कॉमेडी चैनल है। लेकिन उन सबका एक व्लॉगिंग चैनल भी जरूर है। जिसमें वो अपनी डेली लाइफ दिखाते रहते हैं। जितने भी जो सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर है। वो आज लगभग व्लॉगिंग कर रहे हैं। तो डेफिनेट्ली आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए। चाहे आप जो भी काम कर रहे हो। इसके लिए आपको एक बेसिक लेवल की एडिटिंग आनी चाहिए। और एक Successful Vlogger बनने के लिए सबसे Important है Consistency. अगर आपके अंदर यह है तो आपको एक Successful Vlogger बनने से कोई नहीं रोक सकता है