Affiliate Marketing क्या होती है यह बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि Affiliate Marketing internet पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ऑप्शन है हालांकि बहुत सारे लोग Google Adsense को मानते हैं लेकिन एक बार आपने यह सीख लिया कि Affiliate Marketing का सही तरीके से कैसे Use करते हैं तो आप Google Adsense से कई गुना ज्यादा पैसा आप Affiliate Marketing से कमा सकते हो ।
और Affiliate Marketing बहुत सारे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी Complicated चीज है क्योंकि उन्हें सही से इसका पता नहीं होता लेकिन आज के इस Blog में हम इसे बिना Complicated किए आपको एकदम आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेगें । अगर आपने Affiliate Marketing का नाम पहली बार सुना है तो भी आपको यह Blog पढ़ने के बाद बड़ी आसानी से समझ में आ जाएगा, क्योंकि Actual मे Affiliate Marketing बहुत ही आसान है और इसे हम एकदम आसान तरीके से ही समझाने की कोशिश करेंगे ।
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing में आपको Company के Product या Service को Sell करना होता है और आप उस Company के जितने ज्यादा Product Sell करवाओगे आपको उतना ही ज्यादा Commission मिलेगा । तो आप इसे ऐसे कह सकते हो कि Affiliate Marketing का Business एक Commission Based Business है और इससे आप Monthly लाखो में कमा सकते हो । लेकिन इससे आप कितना कमाओगे वो आप पर Depend करता है आप जितना ज्यादा लोगों को Product Sell कराने में सक्षम होंगे आप उतना ही ज्यादा इससे Earn कर सकते हो ।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये ?
सबसे पहले आपको किसी भी Company के Affiliate Programme को Join या Register करना है बहुत सारी कंपनी Affiliate Programme ऑफर करती है जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, GoDaddy, Ebay, Bigrock Etc.
तो आपको Simply खुद को इन Company के Affiliate Programme मे रजिस्टर कर लेना है जैसे हम मान लेते कि आपने इनमें से Amazon Affiliate Marketing को Choose करते हो तो फिर आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को Sell कराके पैसे कमा सकते हो । किसी भी Product की Link को Affiliate Link मे Generate करना होता है और फिर आपको उस Affiliate Link से Product को Sell कराना होता हैं और जब लोग आपकी Link से उस Product या Service को खरीदते हैं तो आपको उससे Commission मिलेगा है
Affiliate Marketing के लिए Important चिज –
Affiliate Marketing Start करने के लिए या इससे पैसे कमाने के लिए सबसे Important एक ही चीज है वह है आपकी Audience। जितनी ज्यादा आपके पास Audience होगी उतने ही ज्यादा आप पैसे Generate कर सकते हो । और आपके पास Skills होनी चाहिए उस Product को Sell कराने की ।
Affiliate Marketing के लिए Audience कहाॅ से लाये ?
अगर आपके पास एक YouTube Channel, Facebook Page या फिर आप एक Blogger हो तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा क्योंकि इन पर Already एक Particular Audience बनी हुई है जिनके साथ आप अपनी Affiliate Link Share करके पैसे कमा सकते हो । अगर वो आपके द्वारा दी गई Link से उस Product को Buy करेंगे तो आपको उसका Commission मिल जाऍगा ।
अब अगर मान लेते है कि आपके पास इनमे से कुछ भी नहीं है और ना आपके पास कोई Audience है तो फिर क्या करें ?
तो आप अपने interest के हिसाब से अपना खुद का YouTube Channel Open कर लो या फिर आपको सिर्फ लिखना पसंद है तो आप As A Blogger Affiliate Marketing कर सकते हो । Facebook Page या Instagram पर भी आप यह कर सकते हो ।
मान लेते हैं आप YouTube Channel Open करते हो तो आप अपने interest के हिसाब से किसी भा Product का Review कर सकते हो और फिर Video की Description मे उस Product की Affiliate Link डाल सकते हो और फिर जो कोई भी आपकी Video देखकर आपकी Link से उस Product या Service को Buy करेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा ।
यह सब कुछ आपकी Skills पर Depend करता है जितना अच्छे से आप उस Product के बारे में बताओगे उतने ही ज्यादा लोग उस को खरीदेंगे और उतना ही ज्यादा आपको उस प्रोडक्ट से कमीशन मिलेगा ।
आप Simply किसी भी Platform पर अपनी एक Audience बना लो फिर उनके उनके साथ किसी भी कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate Link Share करके उस Product को Sell करवा सकते हो । जब भी आपकी Audience कुछ भी Product या Service Buy करेगी तो आपको उसका Lifetime Commission मिलता रहेगा । अगर आपके पास खुुद की Audience बन जाती है तो आप आगे चलकर खुद के Product भी Launch कर सकते हो । बस आपको अपनी Audience के साथ Genuine रहना है
Affiliate Marketing एक Passive Income की तरह है जिसमे आप कुछ ना भी करो तो भी आपको Lifetime Commission मिलता रहेगा ।