आज के इस Article में हम बात करेंगे की कैसे आप Blogging Start कर सकते हो। और Blogging से कैसे आप महीने का लाखों में कमा सकते हो। तो सबसे पहले हम Basic से बात करगें की ब्लॉगिंग होती क्या है?
Blogging क्या होती है?
Blogging एक Information Website होती है जो Writing Form मे होती है जिसमे हम Article लिखते हैं हम जब भी Google मे कुछ भी Search करते हैं तो बहुत सारे Article की पोस्ट आती है बस उसे ही हम ब्लॉगिंग कहते हैं जो आप यह मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हो इसे ही Blogging कहते हैं ब्लॉगिंग में आपको लोगों के लिए Content बनाना होता है और Content आपको एक Niche पर बनाना होता है और Niche का मतलब होता है किसी Topic पर। अब बात करते हैं Niche को कैसे Choose करते हैं।
Niche को कैसे Choose करें:-
Blogging के लिए आपको Niche बहुत ही सावधानी से Choose करनी है क्योंकि अगर आप ऐसी Niche Choose कर लेते हो जिसमें आपको बहुत ज्यादा interest नहीं है तो आप Long Term मे Content नहीं बना पाओगे। इसलिए आपको वो ही Niche Choose करनी है जिसमें आपको बहुत ज्यादा Knowledge और interest है आप बहुत सारी Niche में Content बना सकते हो। जैसे:- Technology, News, Health & Fitness, Tips & Tricks, Entertainment And Fashions.
Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
Blogging से आप कितना कमा सकते हो। तो इसका कोई Exact Answer नहीं है क्योंकि यह सब कुछ आपकी Skills पर Depend करता है। और आपकी मेहनत पर। लेकिन अगर Blogging मे 6 महीने अच्छे से काम करते हो। तो आप पैसा कमाना स्टार्ट कर दोगे। और जब Blogging से पैसा आना Start हो जाएगा। तो बहुत जल्द आप लाखो तक पहुंच जाओगे। Blogging से तो पैसा आएगा ही लेकिन जब हम Blogging करते है तो हमारे पास पैसा कमाने के और भी बहुत सारे रास्ते खुल जाते है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे। अब फाइनली बात कर लेते हैं Blogging Start कैसे करते हैं।
Blogging Start कैसे करें:-
तो Blogging Start करने के लिए आपको एक Domain और Web Hosting को Buy करना होगा। और फिर इन दोनों को जोड़ना होता है और फिर बन जाती है आपकी Website. जिसमें आप Blogging कर सकते हो। अब हम बात करते है ये Domain और Hosting होती क्या है।
Domain क्या होता है:-
Domain आपकी Website का Web Address होता है और यह आपकी Website का Name होता है जैसे Samsung.com, Facebook.com तो आप अपने हिसाब से अपनी Website का नाम रख सकते हो। अपनी Niche के According आप अपना Domain Name Choose कर सकते हो। Domain Name Choose करते वक्त यह ध्यान जरूर रखें। जो भी Name Choose करें वो काफी Unique हो और इससे पहले उस Domain को आपके अलावा और किसी ने Buy ना कर रखा हो। जब आप Domain Name Decide कर लेते हो। तो उसके बाद आप इसे Go Daddy से Buy कर सकते हो।
Hosting क्या है
Hosting वो Space होती है। जिसमें आपकी Website का सरा Data Store होता है। और जो भी आप Content बनाते हो वो सारा Hosting में एक Data के रूप में Store रहता है। जैसे हमारे फोन की मेमोरी में हमारा सारा डाटा स्टोर रहता है वैसे ही वेबसाइट का सारा डाटा Hosting में स्टोर रहता हैं और होस्टिंग को Buy करते वक्त भी आपको काफी सावधानी बरतनी है क्योंकि Website की Speed Hosting पर ही Depend करती है और मेरी आपको सलाह यह रहेगी। कि आप Beginner हो तो आप HOSTINGER से Hosting Buy कर सकते हो। और जब हम Hostinger से Hosting Buy करते हैं तो हमारे पास ऑप्शन होता है जिसमे हम एक फ्री डोमेन को भी Claim कर सकते हैं। तो आप Hostinger से Hosting Buy कर सकते हो।
Domain और Hosting को कनेक्ट करें:-
जब आप Domain और Hosting को Buy कर लेते हो। तो उसके बाद आपको Domain और Hosting दोनों को कनेक्ट करना होता है। और उसके बाद आपको WordPress को इंस्टॉल कर लेना है। इसके लिए आप चाहे तो Youtube पर Tutorial देख सकते हो। जिससे आपको कुछ ज्यादा परेशानी ना हो। इसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी Website को Design कर सकते हो। आपकी जो भी Niche है उस Niche के According Page और Category बना सकते हो। तो इस प्रकार से आपकी Website पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। अब आप इस पर अपने Content को Post कर सकते हो।
Blogging से पैसे कैसे कमाये:-
Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला Option है Adsense. जब आप अपनी Website पर 10,15 Article Post कर लेते हो। तो उसके बाद आप Adsense के लिए Apply कर सकते हो। उसके बाद Adsense की Team आपकी Website का Review करेगी। और जब आपको Addsense का Approval मिल जाता है। तो आप Adsense से Add लगाकर इससे पैसा कमा सकते हो। जब आपकी Website पर Traffic आना Start हो जाता है। तो Guest Post भी मिलना स्टार्ट हो जाती है जिसके आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हो। इसके साथ आपको Sponsorship भी मिलना स्टार्ट हो जाएगी। जिसमे आपको Brand Promotion करना होता है। सिर्फ आप Sponsorship से ही लाखों मे कमा सकते हो। आप अपने Blog से Affiliate Marketing भी कर सकते हो। जो एक बहुत बड़ी Passive Income है तो जब आपकी Website पर Traffic आता है तो पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते अपने आप खुल जाते हैं।
Blogging से Personal Branding:-
Blogging और Youtube की सबसे अच्छी बात ये भी है कि इनसे आप अपनी Personal Branding भी कर सकते हो। आप अपने खुद का Product भी Launch कर सकते हो। और खुद का Store भी Open कर सकते हो। तो इन सब से आप अपना खुद का एक Brand बना सकते हो।
तो कहने का मतलब ये है कि Blogging मे बहुत ज्यादा Scope है और मोटा पैसा भी है तो आप अपनी पसंद की Niche पर Blogging Start कर सकते हो।