आज हम बात करेंगे कि कैसे आप 2024 में एक Successful YouTuber बन सकते हो । अगर आपने अपना YouTube Channel 2017-2018 मे स्टार्ट करते, तो उसे Grow करना बहुत ही आसान था लेकिन आज 2024 में Grow करना काफी मुश्किल है लेकिन Possible है और आप 2024 में भी Successful YouTuber बन सकते हो। 2018 के मुकाबले 2024 मे यूट्यूब पूरा Change हो चुका है और आज Audience भी काफी Change हो चुकी है उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हो कि जो 2017-2018 मैं Top YouTuber थे। आज वे बिल्कुल खत्म से हो चुके हैं और उन्हें कोई नहीं देखता क्योंकि आज YouTube का Algorithm और पूरी Strategy Change हो चुकी है वो टाइम के साथ खुद को Change नहीं कर पाए । इसलिए उनका Channel Freeze हो गया । अब Finally बात कर लेते हैं आप 2024 मैं Successful YouTuber कैसे बन सकते हो । आपको जो मै चीजें बता रहा हूं बस आपको उन्हें Follow करना है।
1.Channel Niche/Topic:-
Youtube पर जल्दी Success होने के लिए आपके चैनल की Niche या Topic काफी इंपोर्टेंट होता है इसलिए Niche का चुनाव काफी सोच समझ कर करें। उसी Niche का चुनाव करें जिसकी Audience Already Exist करती हो । और देखें कि क्या उस Niche पर कोई YouTuber Successful है या नहीं । अगर Successful है तो आप मेरा यकीन मानीए आप भी उस Niche मे Successful YouTuber बन सकते हो ।
2.अपनी Channel Topic / Niche पर Research करे:-
जैसे ही आप एक Niche Choose कर लेते हो तो उसके बाद आपको उस Niche पर रिसर्च करनी है आपकी Niche पर जितने भी Successful YouTube Channel हैं उन पर देखो कि Audience क्या देख रही है और किस प्रकार की वीडियो चल रही है जितनी ज्यादा आप रिसर्च करोगे आपके उतने ही जल्दी Success होने के Chances बढ़ जाते हैं आप अपनी Niche पर 30 ऐसे Video Topic को Choose करो जिन पर अगर आप वीडियोस बनाओगे तो लोग 100 % उसे देखें । अपने चैनल के स्टार्टिंग के 30 वीडियोस इन्हीं टॉपिक पर बनाएं ताकि स्टार्टिंग से ही आपका चैनल Boost हो जाए और आपको कुछ Audience मिल जाए। और इन First 30 वीडियोस पर इतनी मेहनत करो कि जो भी आपकी वीडियोस को देखें, वह आपके चैनल को सब्सक्राइब कर दे ।
3. Title / Thumbnail:-
Title ओर Thumbnail आपकी Video कि First Impression होते हैं आप चाहे अंदर कितनी भी अच्छी वीडियो बना दो । अगर आप का Title, Thumbnail अच्छा नहीं है तो कोई क्लिक नहीं करेगा । स्टार्टिंग में आपको अच्छे Title And Thumbnail की नॉलेज नहीं होती है ओर आपको नहीं पता कि अच्छा Thumbnail कैसे बनाएं । तो आप यूट्यूब पर ही इसके Tutorial देख सकते हो । और इन्हें देखकर सीख सकते हो कि अच्छा Thumbnail कैसे बनता है और जितने भी ये Successful YouTuber है उन्होंने सब कुछ YouTube से ही सीखा है ऐसा Catchy Thumbnail बनाए कि लोग देखते ही आपकी वीडियो पर क्लिक कर दें ।
4. Video Editing:-
आज के टाइम मे वीडियो एडिटिंग भी काफी इंपोर्टेंट होती है लेकिन स्टार्टिंग में आपको बेस्ट वीडियो एडिटिंग नही आती है तो भी काम चल जाएगा क्योंकि स्टार्टिंग में आप जितनी ज्यादा चीजें सिंपल रखोगे उतना ही फायदा है एक लेवल पर आने के बाद आप अपनी वीडियो एडिटिंग को improve कर सकते हो। स्टार्टिंग में आप ये Basic Video Editing भी YouTube से ही Tutorial देखकर सीख सकते हो । जो काफी आसान है
5. Video SEO:-
आपकी वीडियो को Search Result में या Rank करने के लिए उसका SEO काफी इंपोर्टेंट होता है तो वीडियो SEO में सबसे पहले आप Catchy टाइटल लगाएं। और Video Description लिखे, जो ज्यादातर लोग नहीं लिखते है आपका वीडियो किस बारे में है उसे विस्तार से Video Description मे लिखें । और जब Title लिखते हो तो आपके दिमाग में 4,5 Titles आते हैं तो उन 4,5 Titles को Tags मैं लगा दो । और इसके अलावा आप Video End Screen और Cards भी Use कर सकते हो । और अपनी वीडियोस की अलग-अलग Playlist भी बना सकते हो ।
6. Trending Topic On Your Niche:-
तो जो भी Niche आपने Choose की है उसमें समय के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक आते रहते हैं तो उन सारे ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाएं । अगर आपकी Niche से बाहर कोई ट्रेंडिंग टॉपिक है तो आप अपनी Creativity लगाकर उसे अपनी Niche से लिंक करा सकते हो । अगर आप Trending Topic पर वीडियोस बनाते हो तो आपको New Audience मिलती है और आपका Channel जल्दी Boost हो जाता है।
7. Genuine With Your Audience:-
Youtube पर बहुत सारे ऐसे YouTuber है जो जल्दी Grow तो हो जाते हैं लेकिन लंबे टाइम तक Sustain नहीं कर पाते है तो इसका सीधा सा कारण है वे अपनी Audience के साथ Genuine नहीं होते है आप अपनी Audience के साथ Connection बनाए और उन्हें एक फैमिली की तरह माने । जो आपकी Audience बोल रही है उस टॉपिक पर या उस तरह की वीडियोस बनाए । जिससे आपका, आपकी Audience के साथ कनेक्शन ओर स्ट्रांग होगा । आप जितना ज्यादा Genuine अपनी Audience के साथ रहोगे उतना ही लंबा YouTube पर टिकोगे ।
8. Channel Grow होने में कितना टाइम लगेगा:-
यह सवाल स्टार्टिंग में हर YouTuber के मन में होता है लेकिन इसका कोई Exact Answer नहीं होता । यह सब कुछ आपकी Skills, Niche और आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है और आप जितना ज्यादा Consistent होंगे उतना ही जल्दी Grow करोगे ।
अगर आप इन सब चीजों को Follow करोगे तो लगभग 6 महीनो के अंदर, आपके Channel के Grow होने के Full Chances होंगे ।