Fighter Box Office Collection:- इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना 12 दिन कंप्लीट कर लिया है। तो अब तक इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है उसके बारे में हम आज बात करते हैं। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप है। उसके बारे में भी हम बात करते हैं। लेकिन उससे पहले हम इस फ़िल्म के बजट और इस फ़िल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात कर लेते हैं।
इस फ़िल्म में Hrithik Roshan, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर है। और इस फ़िल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है। तो ये फ़िल्म स्टार कास्ट और डायरेक्शन लेवल पर जितनी बड़ी है उतनी ही ज्यादा बड़ी फ़िल्म ये बजट पर हैं। और इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ है। यानी की हम कह सकते हैं कि इस फ़िल्म का स्केल बहुत ही बड़ा है। और ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ़िल्म है। जो एक बहुत ही बड़े लेवल पर शूट की गई है। और इस फ़िल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इससे पहले पठान बनाई थी। जो एक बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म थी। सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि उनकी फाइटर फ़िल्म पठान से भी बड़े स्केल पर होगी और उससे बहुत बड़ी फ़िल्म होगी। और फाइटर फ़िल्म के एक्शन सीन पर बहुत सारे पैसे खर्च किए गए। इसलिए इस फ़िल्म का जो बजट है वो बहुत ज्यादा है। और 300 करोड़ में ये पूरी फ़िल्म बनी है। तो अब बात कर लेते है इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
यह फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।और इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी। जो बहुत ही कम है। क्योंकि इस फ़िल्म का बजट बहुत ही ज्यादा है। और खुद सिद्धार्थ आनंद की लास्ट ईयर पठान इसी दिन को रिलीज हुई थी। और उस फ़िल्म ने ओपनिंग 55 करोड़ की ली। तो उस हिसाब से अगर हम देखे तो भी इस फ़िल्म की ओपनिंग बहुत ही कम है। और सिद्धार्थ आनंद ने भी ये बताया था कि पठान से भी बड़ी फ़िल्म फाइटर होने वाली है। और फिर दूसरे दिन Republic Day था जो एक National Holiday है। तो इसलिए इस फ़िल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ की कमाई की। और तीसरे दिन 27 करोड़ की कमाई की और चौथे दिन दिन 29 करोड़ की कमाई की और पांचवें दिन 8 करोड़ की कमाई की। तो हम कह सकते हैं कि मंडे को एक बहुत ही बड़ा ड्रॉप देखने को मिला और ये फ़िल्म अपने मंडे टेस्ट में फेल हो चुकी थी।
और फिर Fighter ने छठवें दिन 7 करोड़ की कमाई की और सातवें दिन 6 करोड़ की कमाई की। और आठवें दिन 6 करोड़ की कमाई की। तो इस फ़िल्म ने अपने पहले Week मे 146 करोड़ की कमाई कर ली है। और अब तक टोटल इस फ़िल्म ने 12 दिन में 178 करोड़ की कमाई कर ली है। इतनी बड़ी बजट की फ़िल्म होने के कारण ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। और ये फ़िल्म लाइफ टाइम अपना बजट भी कवर नहीं कर पाएगी। कोई भी फ़िल्म हिट या फ्लॉप उसके इंडियन थिएट्रिकल बिज़नेस से मानी जाती है।
Fighter फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप हो चुकी है लेकिन इस फ़िल्म को Review काफी अच्छे मिले थे और बहुत सारे लोगों को फ़िल्म काफी पसंद भी आई थी। लेकिन फिर भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाईं जैसा इस फ़िल्म को करना चाहिए था क्योंकि फ़िल्म बहुत ही ज्यादा बड़ी थी तो उस हिसाब से इस फ़िल्म को कम से कम 300 करोड़ की कमाई तो करनी थी। और उम्मीद की जा रही थी कि इस फ़िल्म से सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से 500 करोड़ की फिल्म देंगे। क्योंकि उनकी लास्ट फिल्म पठान ने 500 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है।
अगर हम ऋतिक रोशन के बारे में बात करें तो उनकी लास्ट फ़िल्म विक्रम वेदा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी थी। वो फ़िल्म भी एक बहुत बड़ी फ़िल्म थी। उस फ़िल्म में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान देखने को मिले थे। दो स्टार वाली फ़िल्म होकर भी वो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी। तो ऋतिक रोशन को पूरी उम्मीद थी कि उनका कमबैक सिद्धार्थ आनंद फाइटर फ़िल्म से जरूर करायेगें। क्योंकि सिद्धार्थ आनंद ने ही ऋतिक रोशन को उनके करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म War दी थी। वॉर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी हिट हुई थी। जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ देखने को मिले थे। और उस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ प्लस की कमाई की थी। तो विक्रम वेदा फ्लॉप होने के बाद ऋतिक रोशन की उम्मीद सिद्धार्थ आनंद से थी। और दूसरी तरफ सिद्धार्थ आनंद भी पठान फिल्म से बहुत बड़े डायरेक्टर बन चूके थे। पठान फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट में से एक है। तो फाइटर फ़िल्म से ऋतिक रोशन को पूरी उम्मीद थी कि वो अपना एक बहुत बड़ा कमबैक करेंगे। और उस हिसाब से इस फ़िल्म को बनाया गया था। फ़िल्म पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया गया था और फ़िल्म का स्केल भी बहुत बड़ा था। फ़िल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जो अपनी पिछली फ़िल्में बनाई थीं, उन सारी फिल्मों से एक लेवल पर आगे जाकर इस फ़िल्म को बनाया था। और ये इंडिया की भी पहली Ariel Action Film थी जिसमें ACTION बहुत ही ज्यादा अच्छा दिखाया गया था। लेकिन फिर भी ऑडियंस ने इस फ़िल्म को रिजेक्ट कर दिया। फ़िल्म सिर्फ मल्टीप्लेक्स में चल रही है। और सिंगल स्क्रीन में ये फ़िल्म बिल्कुल भी नहीं चल रही है। इसका सबसे बड़ा रीज़न है की फ़िल्म मास ऑडियंस के लिए नहीं है।
तो हम बात करे ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों की, तो अब उनकी नेक्स्ट फ़िल्म War 2 होने वाली है। जिसकी शूटिंग ऋतिक रोशन बहुत जल्द स्टार्ट करने वाले है। तो इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन के साथ Jr. NTR भी देखने को मिलेंगे। और इस फ़िल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले है। जिन्होंने ब्रह्मास्त्र फ़िल्म बनाई थी। तो ये फ़िल्म भी एक बहुत बड़ी फ़िल्म होने वाली है। और एक बहुत बड़े स्केल पर शूट की जाएगी और बजट भी इस फ़िल्म का बहुत ज्यादा होने वाला है। और ये फ़िल्म 15 अगस्त 2025 में रिलीज होगी। तो अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऋतिक रोशन इस फ़िल्म से एक बहुत बड़ा कमबैक करेंगे। और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी ।