आज हम बात करेंगे इंटरनेट पर पैसे कमाने के दो सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में। वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन जो आज हम दो तरीके बताने वाले हैं उनमें से आप किसी एक तरीके पर भी काम कर लेते हैं तो आपके सामने अपने आप बहुत सारे रास्ते आ जाएंगे। जिससे आप लाखों में कमा सकते हो। और आज के इस इंटरनेट की दुनिया में हर कोई घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता हैं। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते। जिनकी वजह से लोग इंटरनेट पर पैसा कमाना चाहते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें आपको कहीं पर भी जाना नहीं पड़ता है। आप सिर्फ अपने घर पर बैठ कर ही काम कर सकते हो। और आप दुनिया के किसी भी इलाके में घूमते हुए भी काम कर सकते हो। और कुछ लोग ऐसे हैं जो जॉब नहीं करना चाहते। तो उन लोगों के लिए भी यह काफी सही है। ऑनलाइन काम करके आप जॉब से कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हो। लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा है। इसमें आप एक महीने में लाखों कमाते हो। और फिर दूसरे महीने में सिर्फ दस हजार पर आ सकते हो। आप हर महीना कितना कमाओगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। सब कुछ आपके काम पर डिपेंड करता है। लेकिन जॉब में ऐसा नहीं है। जॉब लगना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आपकी एक बार जॉब लग जाती है। तो आप पूरी जिंदगी सिक्योर हो। आपको एक फिक्स सैलरी हर महीने मिलेंगी। और इसे आपकी फैमिली भी सिक्योर हो जाती है। जॉब लगने के बाद आपको कोई डर नहीं है। तो हर चीज़ के अपने प्लस माइनस है। आप अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से अपना प्रोफेशन चूज कर सकते हो। लेकिन अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हो। तो आज मैं आपको दो ऐसे तरिको के बारे में बताऊँगा जिसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। फाइनली अब हम बात कर लेते हैं इन दोनो तरीकों के बारे में । तो जो सबसे पहला तरीका है वह यूट्यूब है और दूसरा है ब्लॉगिंग। और सबसे अच्छी बातें ये है की ये दोनों ही एकदम जेनुइन है 

1.यूट्यूब:-

आज आप जहां भी रहते हो वहां आपको एक ना एक यूट्यूबर तो मिल ही जाएगा । जिओ आने के बाद गली-गली में यूट्यूबर है और वह एक्चुअल में अपना टैलेंट दिखाकर लाखों में कमा भी रहे है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर इससे लाखों में कमा सकते हो। आपको किसी भी कैटेगरी में कोई नॉलेज है तो आप उसी नीच पर अपना यूट्यूब चैनल बना लो। और फिर आपके पास उस नीच से रिलेटेड जितने भी टॉपिक है उन पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दो। और जीतने भी ट्रेंडिंग टॉपिक आते हैं। उन हर एक टॉपिक पर अपना वीडियो जरूर बनाएं। आप उस ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपनी ओपिनियन बता सकते हो। या फिर अपने चैनल के हिसाब से आप इसमें कुछ नया एड करके लोगों को एंटरटेन कर सकते हो। ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हो, तो आपको जल्दी ग्रोथ मिलेंगी। इससे आपको चैनल के शुरुआत में एक बूस्ट मिल सकता है। जिससे आपको कुछ शुरुआत के सब्सक्राइबर मिल जाएंगे। कभी भी अपनी ऑडियंस को बेवकूफ ना समझें और ना बनाएँ। आपको अपनी ऑडियंस के साथ लॉयल रहना है। और अपने हर एक वीडियो पर अपना शो परसेंट देकर अपनी पिछली वीडियो से अच्छा बनाने की कोशिश करे। आपको जो भी कोई सब्सक्राइब कर रहे हैं। उन्हें अच्छी वैल्यू दो। अगर आपका न्यूज़ चैनल है। तो बिना कोई पक्ष लिए सही न्यूज़ दें। कभी भी फेक न्यूज ना दे। ताकि आपकी ऑडियंस का आपके साथ विश्वास बना रहे। आप जिस भी नीच पर अपना चैनल बनाते हो। उस नीच पर अपना 100% देकर एक बेहतरीन विडियोज बनाने की कोशिश करें। अगर आप जेनुइन काम करोगे तो आप देखोगे की  5 से 6 महीनों में आपका चैनल ग्रो हो जाएगा। और आप अच्छी खासी अर्निंग भी कर रहे होंगे। यूट्यूब चैनल ओपन करने की सबसे खास बात यह है कि इसमे जब आप वीडियोस बनवाओगे तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी ऑटोमेटिक इम्प्रूव हो जाएगी ।

2. ब्लॉगिंग:-

ब्लॉगिंग उन लोगों के लिए सबसे परफेक्ट है जो कैमरा फ्रेंडली नहीं है अगर आपके पास किसी भी नीच से रिलेटेड नॉलेज है लेकिन आपक कैमरा के सामने खुद को रिकॉर्ड करके नहीं बता सकते हो तो आपके लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको राइटिंग करनी होती है आपके पास जो भी नॉलेज है उसको आप लिख के लोगों को बता सकते हो इसमें भी आपको यूट्यूब की तरह कोई नीच सेलेक्ट करनी है। और फिर उसी नीच से रिलेटेड आपको आर्टिकल्स लिखने है। यूट्यूब में आपको उस निच पर वीडियो बना कर बताना होता है। और आप ब्लॉगिंग में उसी चीज़ को लिखकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हो। इसमें आपको कैमरे को फेस नहीं करना पड़ता है। और इसमें ना कोई कैमरा माइक की जरूरत होती है। बस आपको टाइपिंग करके आर्टिकल्स को लिखना होता है। आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स जब गूगल पर रैंक होते हैं। तो लोग उन्हें पढ़ते। और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है। और आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से कनेक्ट करके पैसे कमा सकते हो। आप अपने आर्टिकल्स में गेस्ट पोस्ट कर के भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपको लिखने का शौक है तो आपको तुरंत ब्लॉगिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए। और इससे लोग लाखों में कमा भी रहे हैं और आप भी कमा सकते हो ।

Make Best Content

अगर आपको विडीओ बनाने में ज्यादा अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो या फिर आपको लिखना ज्यादा अच्छा लगता है। तो आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हो। जो भी आपके पास स्किल्स है आप उस हिसाब से किसी एक पर काम कर सकते हो। और आप चाहो तो दोनों पर Simultaneously भी काम कर सकते हो। सब कुछ आप पर डिपेंड करता है। आप इन दोनों में से जो भी स्टार्ट करोंगे, उसमें आपको पांच छह महीने रिज़ल्ट आने मे लग सकते है। और कुछ लोगों को ज्यादा भी लग जाता है। सब कुछ आपके काम पर डिपेंड करता है। आप में कितना टैलेंट है। लेकिन अगर आप अपनी नीच पर मेहनत करोगे। तो एक ना एक दिन आपको सक्सेस जरूर मिलेंगी। इन दोनों में से अगर आप एक पर भी सक्सेस हो जाते हो, तो फिर आपके पास बहुत सारे रास्ते खुल जाते है। जिनसे आप मल्टिपल इनकम सोर्स बना सकते हो। और आज इंटरनेट पर पैसा कमाना एक बिज़नेस की तरह है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *